पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रोंदा पहले T20 में

पाकिस्तान ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे पहली पारी बाबा आजम और मोहोम्मद रिजवान ने समभाली लेकिन ज्यादा देर टिक नही पाय और बापस चले गए |

इन दोनों के जाने के बाद फखर जमन और सईम अयूब ने पारी को संभाला और दोनों ने 47-47 रनों की अच्छी परी खेली |

इन दोनों खिलाड़ी के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम काफी कमजोर पद गयी और ताश के पत्ते की तरह ढह गई | और 20 ऑवर भी नही खेल पाई |

पाकिस्तान क्रकेट टीम ने न्यूजीलैंड को रात हुए मैच में पहले T20 में 80 रनों से खदेड़ा

इस रात हुए मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की जिसमे इन्हिने 182 रन लगाय और वाही न्यू जीलैंड के तेज़ बोलर मेट हैनरी ने हैट्रिक भी ली |

मेट हैनरी की हैट्रिक की बात करे तो इन्होने 13 वे की 5 वि गेंद पर शदाव खान को आउट किया और इसी ऑवर की लास्ट गेंद पर इफ्तिखार अहमद को आउट किया

इस पुरे मैच में इफ्तिखार अहमद को छोड़ कर बाकी सभी 6 बोलरो को शानदार विकेट मिले है |

इस सीरिज का दूसरा मुकाबला आज यानि की 15 अप्रैल को खेला जायगा |